न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 13 Jun 2022 06:08 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
जेल से छूटे भाजयुमो के नेता हर्षित श्रीवास्तव ने दावा किया है कि उनको पाकिस्तान के नंबरों से लगातार फोन पर धमकियां मिल रही हैं। सोमवार को इस संबंध में उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से मुलाकात की और तहरीर दी। पुलिस व साइबर टीम ने मामले की जांच शुरू की है। धमकी भरी कॉल व्हाट्सएप पर आई हैं। जिससे ट्रेस न हो सकें।
नई सड़क पर हुए बवाल के बाद हर्षित श्रीवास्तव ने एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था। जिसको पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लेकर कर्नलगंज थाने में हर्षित के खिलाफ केस दर्ज कराया था। साथ ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दूसरे ही दिन हर्षित को जमानत मिल गई थी।
सोमवार को हर्षित ने बताया कि उनके मोबाइल पर लगातार व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरी कॉल आ रही हैं। जो जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यह इसलिए क्योंकि उन्होंने विवादित ट्वीट किया था। एडीसीपी पश्चिम बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। कुछ नंबर दिए गए हैं, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।