You might also like
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
LG ने अपनी ऑडियो पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए LG Tone Free FP9 को भारत में लॉन्च किया है। LG Tone Free FP9 के साथ पहले वाले मॉडल की तरह UV नैनो सैनिटाइजेशन फीचर है जो कि एक यूनिक फीचर है। LG Tone Free FP9 की डिजाइन को लेकर पहले वाले मॉडल के मुकाबले कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। LG Tone Free FP9 को अमेजन इंडिया पर 16,990 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। इसके साथ कंपनी ने भगवान गणेश वाले केस भी पेश किए हैं। आइए रिव्यू में जानते हैं कि LG Tone Free FP9 बड्स वैसा वसूल है या नहीं….
इसके अलावा इसमें गेम मोड दिया गया है जिसे आप LG Tone Free एप की मदद से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। LG Tone Free FP9 के साथ प्लग एंड वायरलेस फीचर मिलता है जिसका मतलब यह है कि आप चार्जिंग केस को ब्लूटूथ कंवर्टर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बड्स के साथ फाइंड माय फोन फीचर भी है। LG Tone Free FP9 की बैटरी को लेकर 10 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। चार्जिंग केस में 390mAh की बैटरी है, जबकि प्रत्येक बड्स में 68mAh की बैटरी दी गई है।
LG TONE Free FP9 की डिजाइन मार्केट में मौजूद अन्य ईयरबड्स की डिजाइन के मुकाबले अलहदा है। LG TONE Free FP9 को पॉकेट में लेकर कहीं आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। बड्स का चार्जिंग केस मैटे फिनिश के साथ आता है और इसकी डिजाइन ग्लॉसी है। केस के साथ अच्छी ग्रिपिंग बनती है तो हाथ से फिसलने का डर नहीं है।
केस के साथ एक बटन भी मिलता है। बड्स को पर्ल व्हाइट और चारकोल ब्लैक में खरीदा जा सकता है। हमारे पास रिव्यू के लिए पर्ल व्हाइट कलर था। चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट मिलता है। Tone Free FP9 के साथ मिलने वाले केस में UV लाइट दी गई है जो कि ईयरबड्स के बैक्टीरिया को 99.9% तक महज 5 मिनट में खत्म करती है। ऐसे में कानों में इंफेक्शन का खतरा नहीं रहता है।
इसका अहसास आपको इसे कान में लगाते ही होगा। न्वाइज कैंसिलेशन ऑन होने के बाद बाहरी शोर एकदम से गायब हो जाती है। यहां तक वैक्यूम क्लिनर की आवाज भी बहुत ही कम कानों तक पहुंचती है। स्टेम काफी छोटे है और आरामदायक हैं तो लंबे समय तक इस्तेमाल करने में कानों में दर्द नहीं होता है।
Tone Free FP9 के साथ ब्रिटिश कंपनी Meridian Audio का सपोर्ट मिलता है। इसमें 8mm का ड्राइवर दिया गया है। इसके साथ SBC और AAC ऑडियो कोडेक का भी सपोर्ट मिलता है। LG Tone Free एप की मदद से आप बड्स के टच को लॉक भी कर सकते हैं। एलजी के इस बड्स के साथ कॉलिंग के एक्सपेरियंस हमारा बढ़िया रहा। एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन शानदार तरीके से अपना काम करता है। इसके साथ आपको बढ़िया बास भी मिलता है और आवाज क्रिस्टल क्लियर है। तो कुल मिलाकर कहें तो LG ToneFree FP9 की आवाज नेचुरलर, बैलेंस और डीटेल है।
अब कुल मिलाकर देखा जाए तो LG Tone Free FP9 थोड़ा महंगा ईयरबड्स तो है लेकिन यह पैसा वसूल भी है। इसके साथ आपको यूवी सैनिटाइजेशन से लेकर यूनिक डिजाइन और बेस्ट ऑडियो क्वॉलिटी मिलती है। LG Tone Free एप भी इसे खास बनाता है।
विस्तार
LG ने अपनी ऑडियो पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए LG Tone Free FP9 को भारत में लॉन्च किया है। LG Tone Free FP9 के साथ पहले वाले मॉडल की तरह UV नैनो सैनिटाइजेशन फीचर है जो कि एक यूनिक फीचर है। LG Tone Free FP9 की डिजाइन को लेकर पहले वाले मॉडल के मुकाबले कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। LG Tone Free FP9 को अमेजन इंडिया पर 16,990 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। इसके साथ कंपनी ने भगवान गणेश वाले केस भी पेश किए हैं। आइए रिव्यू में जानते हैं कि LG Tone Free FP9 बड्स वैसा वसूल है या नहीं….