न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Mon, 13 Jun 2022 08:31 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
मुंबई में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के बीए.4 सब-वैरिएंट के तीन मामले और बीए.5 सब-वैरिएंट का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सभी मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीए.4 और बीए.5 कोरोना के बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन स्वरूप के उपस्वरूप है। देश में ओमिक्रॉन के कारण वैश्विक महामारी की तीसरी लहर आई थी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित कस्तूरबा अस्पताल की प्रयोगशाला की एक रिपोर्ट ने महानगर में तीन रोगियों में बीए.4 उपस्वरूप और एक मरीज में बीए.5 स्वरूप पाए जाने की पुष्टि की है। इन चार मरीजों में दो लड़कियां और दो पुरुष हैं। लड़कियों की आयु 11 साल है और पुरुषों की आयु 40 से 60 वर्ष के बीच है। विभाग ने कहा कि सभी मरीजों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी कर ली है और बीमारी से उबर गए हैं।