ख़बर सुनें
महोबा। फायर स्टेशन में गुरुवार को राष्ट्रीय अग्निशमन स्मृति दिवस पर जिला अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी व कर्मचारियों ने शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। अपर एसपी आरके गौतम ने लोगों को आग से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि लोगों को आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को विक्टोरिया डॉक मुंबई में सेना की विस्फोट सामग्री से भरे फोर्ट स्टीफन मालवाहक जहाज में अचानक आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए मुंबई फायर सर्विस के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। जांबाज दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया था। इस घटना में 66 फायरकर्मियों को अपनी जान की आहूति देनी पड़ी थी। इन्हीं अमर शहीदों की याद में 14 अप्रैल को पूरे देश में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन 66 फायर कर्मियों को समर्पित है। इस सप्ताह नागरिकों को आग से बचाव व सावधानी को लेकर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महोबा। फायर स्टेशन में गुरुवार को राष्ट्रीय अग्निशमन स्मृति दिवस पर जिला अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी व कर्मचारियों ने शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। अपर एसपी आरके गौतम ने लोगों को आग से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि लोगों को आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को विक्टोरिया डॉक मुंबई में सेना की विस्फोट सामग्री से भरे फोर्ट स्टीफन मालवाहक जहाज में अचानक आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए मुंबई फायर सर्विस के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। जांबाज दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया था। इस घटना में 66 फायरकर्मियों को अपनी जान की आहूति देनी पड़ी थी। इन्हीं अमर शहीदों की याद में 14 अप्रैल को पूरे देश में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन 66 फायर कर्मियों को समर्पित है। इस सप्ताह नागरिकों को आग से बचाव व सावधानी को लेकर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।