मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड लुक की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। योगा क्लास से लेकर अवॉर्ड नाइट्स तक, या फिर बॉलीवुड की पार्टी हो। मलाइका का लुक जमकर सुर्खियां बटोरता है। शियर फैब्रिक के गाउन से लेकर डीप प्लजिंग नेकलाइन वाले आउटफिट में मलाइका बड़े ही स्टाइल के साथ एंट्री लेती हैं और सारी लाइमलाइट चुरा ले जाती है। लेकिन इन दिनों एयरपोर्ट पर उनका बिल्कुल ही बदला अंदाज देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक एयरपोर्ट पर वो कूल एंड कंफी लुक में स्पॉट हुईं।
एयरपोर्ट पर फोटोग्राफरों के कैमरे में कैद मलाइका ने बिल्कुल ही कूल कपड़ों को चुना था। हालांकि विदआउट ग्लैमरस कपड़ों के भी मलाइका का अंदाज स्टाइलिश दिख रहा था। दरअसल, लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक में मलाइका ने लूज फिटिंग वाइड लेग रिप्ड जींस को चुना था। जिसके साथ वो ब्लैक कलर की ओवरसाइड हुडी पहने दिखीं। जिसके साथ कैप और व्हाइट शूज को मलाइका ने पेयर किया था।
वहीं पिछले दिनों एयरपोर्ट पर फोटोग्राफरों के कैमरे में कैद मलाइका ने काफी स्टाइलिश कपड़ों को चुना था। जिसमे ग्रे कलर के टैंक टॉप के साथ ब्लैक फ्लेयर लेंथ जींस शामिल थी। मलाइका ने इस जींस को ब्लैक प्वाइंटेड शूज के साथ पेयर किया था। वहीं ब्लैक शेड्स लगाए खुले बालों में मलाइका अरोड़ा हमेशा की तरह स्टाइलिश दिख रही थीं। जबकि उनका ये लुक उनके ग्लैमरस लुक से बिल्कुल अलग था।
मलाइका का एक के बाद मलाइका एयरपोर्ट पर स्टाइलिश और कंफर्टेबल कपड़ों में नजर आ रही हैं। चेक प्रिंट के जंपसूट में मलाइका काफी खूबसूरत दिख रही थीं। जिसे उन्होने पोनीटेल और सफेद रंग की हील्स के साथ पेयर किया था। हालांकि मलाइका अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं करती हैं। अभी हाल ही में मलाइका का लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया है। जिसमे वो पीले रंग के थाई हाई स्लिट ड्रेस में रेडी हैं।
जिसे मलाइका ने अपने ग्लैमरस पोज के साथ और भी ज्यादा बोल्ड बना दिया है। काउल नेकलाइन और थाई हाई स्लिट के साथ मलाइका का मेकअप भी हमेशा की तरह खास है।