मलाइका अरोड़ा को ग्लैमरस में पीछे छोड़ना मुश्किल है। अवॉर्ड शो हो या फिर पार्टी उनके हुस्न का जादू चल ही जाता है। एक बार फिर फैंस उनके फोटोशूट को देख दीवाने हो रहे हैं। दरअसल. मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं। जिसमे वो हमेशा की तरह ही ग्लैमरस दिख रही हैं।
मलाइका अरोड़ा स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में यंग एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं। बोल्ड आउटफिट को भी कैरी करने के मामले में वो बाकी एक्ट्रेस से आगे हैं। वहीं उनका लेटेस्ट फोटोशूट तारीफ बटोर रहा है। जिसमे वो लक्जरी फोटोशूट करवाते दिख रही हैं।
दरअसल, इन तस्वीरों में मलाइका ने लाल रंग का सैटिन गाउन कैरी किया है। जिसकी स्ट्रैपलेस डिजाइन इसे बोल्ड बनाने के लिए काफी दिख रही है। वहीं लांग ट्रेल वाले इस गाउन को पहन मलाइका अलग-अलग अंदाज में पोज देते दिख रही हैं। जबकि इस सुर्ख लाल रंग के सैटिन गाउन के साथ मलाइका ने डार्क शेड की लिपस्टिक को मैच किया है। जबकि गले में पड़ा स्टेटमेंट नेकलेस इस लुक को कंप्लीट करते दिख रहा है।
मलाइका का ये फोटोशूट काफी रॉयल दिख रहा है। जिसमे बैकग्राउंड पर काफी ज्यादा फोकस किया गया है। इसके बावजूद हर किसी की निगाहें मलाइका पर ही टिकी हुई हैं। बता दें कि मलाइका इस फोटोशूट के साथ ही अपने रैंप वॉक की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। मलाइका ने इंडिया काउचर वीक के रैंप पर वॉक किया। जहां उनका बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज हर किसी का ध्यान खींच रहा है।
दरअसल. मलाइका ने इस रैंप वॉक के लिए पैरों तक पारदर्शी काले रंग के गाउन को चुना था। जिसकी बेहद बोल्ड वी नेकलाइन थी। हालांकि इस गाउन की बोल्ड नेकलाइन को संभालने में मलाइका को दिक्कत भी हो रही थी। लेकिन फिर भी वो हर किसी की लाइमलाइट लूटने में कामयाब हो गईं।