न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 13 Jun 2022 05:07 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बाद योगी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने विवादित बयान दिया है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मकबूल फिदा हुसैन देवी-देवताओं के कैसे-कैसे चित्र बनाते थे, तब हिंदुओं की तरफ से कोई आपत्ति नहीं उठाई जाती थी। नूपुर शर्मा ने जो कहा उस पर कार्रवाई हो चुकी है, इस पर अब हंगामा क्यों किया जा रहा है।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब राजनीतिक षडयंत्र के तहत किया जा रहा है। मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरा होने पर गरीब कल्याण सम्मेलन में यहां रविवार को भाग लेने पहुंचे राठौर ने कहा कि नूपुर ने जो कहा उसकी सजा उन्हें मिल चुकी है। अब हताश और निराश विपक्षी नूपुर शर्मा के सहारे देश में अस्थिरता फैलाना चाहते हैं।
प्रदेश में अशान्ति का माहौल बनाने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि पहले जाने माने चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन न जाने कितने ही देवी-देवताओं के चित्र बना चुके हैं, लेकिन कभी कोई हंगामा या फिर बवाल नहीं हुआ। हार से निराश कुछ लोग अब इस पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग यह बवाल करके राजनीति कर रहे हैं, वह कभी अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे।