मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) MIUI 14 की जानकारी लीक हो गई है। इस लेटेस्ट एंड्रॉयड आधारित ओएस को इसी साल जारी किया जा सकता है। लीक्स के अनुसार MIUI 14 एंड्रॉयड 13 पर आधारित होने वाला है, इसमें यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए एंडी-फ्रॉड प्रोटेक्शन फीचर भी शामिल किया गया है। साथ ही MIUI 14 को सपोर्ट करने वाले फोन की जानकारी भी लीक हुई है। चलिए जानतें है कि इस नए ओएस में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं और कौन-कौन से डिवाइस को नए MIUI का अपडेट मिलेगा।
माय ड्रायवर्स की एक लीक रिपोर्ट के अनुसार शाओमी जल्द अपने नए MIUI 14 को पेश कर सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ही MIUI 12.5 संस्करण को लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी MIUI 13 के स्थान पर सीधे MIUI 14 को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है।
लीक के अनुसार इसमें एंडी-फ्रॉड प्रोटेक्शन फीचर के साथ-साथ ब्लूटूथ LE का सपोर्ट भी मिल सकता है, जो वायरलेस ऑडियो की अगली जनरेशन के तौर पर देखा जाता है। नए ओएस में हाई फ्रिक्वेंसी के कोडेक (codec) और ऑराकास्ट ब्रॉडकास्टिंग (Auracast broadcasting) का सपोर्ट भी दिया जा सकता है, जो एफएम रेडियो को और भी बेहतर बनाते हैं। साथ ही शाओमी गैलरी एप, असिस्टेंट इंटरफेस और क्लॉक एप में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
लीक में MIUI 14 को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट भी जारी की गई है। शाओमी Mi 11 सीरीज, शाओमी Mi 10 सीरीज, Redmi Note 9 सीरीज, शाओमी Mi MIX 4, Mi 10 सीरीज, Redmi Note 11,Redmi Note 10, Redmi K50, Redmi K40, Redmi K30 के साथ ही कुल अन्य फोन में भी MIUI 14 का अपडेट मिल सकता है।
विस्तार
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) MIUI 14 की जानकारी लीक हो गई है। इस लेटेस्ट एंड्रॉयड आधारित ओएस को इसी साल जारी किया जा सकता है। लीक्स के अनुसार MIUI 14 एंड्रॉयड 13 पर आधारित होने वाला है, इसमें यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए एंडी-फ्रॉड प्रोटेक्शन फीचर भी शामिल किया गया है। साथ ही MIUI 14 को सपोर्ट करने वाले फोन की जानकारी भी लीक हुई है। चलिए जानतें है कि इस नए ओएस में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं और कौन-कौन से डिवाइस को नए MIUI का अपडेट मिलेगा।
Source link