ख़बर सुनें
उरई। मौरंग के अवैध खनन व परिवहन की निगहबानी निगरानी समितियां करेंगी। अवैध खनन और परिवहन की शिकायतें मिलने पर डीएम चांदनी सिंह ने ग्राम पंचायत स्तर पर इन समितियों का गठन किया है। समितियों में ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान और चौकीदार को शामिल किया गया है। डीएम ने निगरानी में लापरवाही मिलने पर समितियों पर कार्रवाई की भी बात कही है।
इस संबंध में डीएम ने बताया कि जालौन की सीमाएं बेतवा, यमुना, पहुज एवं सिंध नदियों सेे घिरी हुई हैं। जानकारी मिल रही है कि नदी किनारे स्थित ग्राम पंचायतों के प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से मौरंग का अवैध खनन और परिवहन कराया जा रहा है। इससे राजस्व की क्षति हो रही है। इसे रोकने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समितियां गठित की गईं हैं। समिति सुनिश्चित करेगी कि पंचायती राज अधिनियम में दी गई व्यवस्था के अंतर्गत ग्राम समाज की भूमि पर किसी प्रकार का अवैध खनन व परिवहन न हो। यह समिति अवैध खनन व परिवहन की सूचना संबंधित एसडीएम व थानाध्यक्ष को देगी। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत में मौरंग का अवैध खनन व परिवहन होने की बात पता चलती है तो वहां की निगरानी समिति को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई होगी।
—-
छह ओवरलोड ट्रक सीज किए
माधौगढ़। रुदावली मोड़ पर एसडीएम अंगद सिंह, आरटीओ प्रवर्तन विनय कुमार पांडेय और खनिज इंस्पेक्टर मुकेश मिश्रा ने बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। मध्य प्रदेश से आ रहे छह ओवरलोड ट्रकों को रोककर कागज मांगे। कागज न दिखाने पर अधिकारियों ने छह ट्रकों को सीज कर दिया।
माधौगढ़ क्षेत्र में अवैध बालू खनन की शिकायतों पर डीएम चांदनी सिंह ने अभियान चला रखा है। अब तक वह 71 ट्रकों का चालान व छह ट्रकों को सीज कर एसडीएम पीएन चौधरी को हटा चुकी हैं। कोतवाल अजय कुमार अवस्थी व बंगरा चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह को भी लाइन हाजिर करवाने के साथ उनकी जांच के निर्देश दिए हैं। माधौगढ़ में तैनात दरोगा राजपाल सिंह, कांस्टेबल अजय, हेमसिंह, उदयभान, भूरेंद्र, दीपक, अनिल, दिनेश, आशीष, आनंद को भी लाइनहाजिर किया गया है। तीन नेताओं की भी जांच चल रही है। बंगरा मंडल अध्यक्ष अमित बादल इस्तीफा सौंप चुके हैं। (संवाद)
उरई। मौरंग के अवैध खनन व परिवहन की निगहबानी निगरानी समितियां करेंगी। अवैध खनन और परिवहन की शिकायतें मिलने पर डीएम चांदनी सिंह ने ग्राम पंचायत स्तर पर इन समितियों का गठन किया है। समितियों में ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान और चौकीदार को शामिल किया गया है। डीएम ने निगरानी में लापरवाही मिलने पर समितियों पर कार्रवाई की भी बात कही है।
इस संबंध में डीएम ने बताया कि जालौन की सीमाएं बेतवा, यमुना, पहुज एवं सिंध नदियों सेे घिरी हुई हैं। जानकारी मिल रही है कि नदी किनारे स्थित ग्राम पंचायतों के प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से मौरंग का अवैध खनन और परिवहन कराया जा रहा है। इससे राजस्व की क्षति हो रही है। इसे रोकने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समितियां गठित की गईं हैं। समिति सुनिश्चित करेगी कि पंचायती राज अधिनियम में दी गई व्यवस्था के अंतर्गत ग्राम समाज की भूमि पर किसी प्रकार का अवैध खनन व परिवहन न हो। यह समिति अवैध खनन व परिवहन की सूचना संबंधित एसडीएम व थानाध्यक्ष को देगी। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत में मौरंग का अवैध खनन व परिवहन होने की बात पता चलती है तो वहां की निगरानी समिति को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई होगी।
—-
छह ओवरलोड ट्रक सीज किए
माधौगढ़। रुदावली मोड़ पर एसडीएम अंगद सिंह, आरटीओ प्रवर्तन विनय कुमार पांडेय और खनिज इंस्पेक्टर मुकेश मिश्रा ने बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। मध्य प्रदेश से आ रहे छह ओवरलोड ट्रकों को रोककर कागज मांगे। कागज न दिखाने पर अधिकारियों ने छह ट्रकों को सीज कर दिया।
माधौगढ़ क्षेत्र में अवैध बालू खनन की शिकायतों पर डीएम चांदनी सिंह ने अभियान चला रखा है। अब तक वह 71 ट्रकों का चालान व छह ट्रकों को सीज कर एसडीएम पीएन चौधरी को हटा चुकी हैं। कोतवाल अजय कुमार अवस्थी व बंगरा चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह को भी लाइन हाजिर करवाने के साथ उनकी जांच के निर्देश दिए हैं। माधौगढ़ में तैनात दरोगा राजपाल सिंह, कांस्टेबल अजय, हेमसिंह, उदयभान, भूरेंद्र, दीपक, अनिल, दिनेश, आशीष, आनंद को भी लाइनहाजिर किया गया है। तीन नेताओं की भी जांच चल रही है। बंगरा मंडल अध्यक्ष अमित बादल इस्तीफा सौंप चुके हैं। (संवाद)