ख़बर सुनें
सरीला (हमीरपुर)। उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम ने शुक्रवार को क्षेत्र की कई गोशालाओं का निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। सचिव व प्रधान के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।
शुक्रवार के शाम उप जिला अधिकारी खालिद अंजुम ने सरीला तहसील के गोहांड और सरीला ब्लॉक के छिबौली, ममना, सरीला, पवई, गोहांड, अलकछवा गांव की गोशालाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान गोहांड ब्लाक के पवई गांव के गोशाला परिसर में कीचड़ और गंदगी मिली। उन्होंने सचिव और प्रधान को फटकार लगाई। पवई गांव में 150 मवेशी बंद पाए गए। एसडीएम ने पशु चिकित्सक राम सिंह, शैलेंद्र सिंह को क्षेत्र के सभी गोशालाओं में बंद मवेशियों की स्वास्थ्य चेकअप के निर्देश दिए।
सरीला (हमीरपुर)। उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम ने शुक्रवार को क्षेत्र की कई गोशालाओं का निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। सचिव व प्रधान के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।
शुक्रवार के शाम उप जिला अधिकारी खालिद अंजुम ने सरीला तहसील के गोहांड और सरीला ब्लॉक के छिबौली, ममना, सरीला, पवई, गोहांड, अलकछवा गांव की गोशालाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान गोहांड ब्लाक के पवई गांव के गोशाला परिसर में कीचड़ और गंदगी मिली। उन्होंने सचिव और प्रधान को फटकार लगाई। पवई गांव में 150 मवेशी बंद पाए गए। एसडीएम ने पशु चिकित्सक राम सिंह, शैलेंद्र सिंह को क्षेत्र के सभी गोशालाओं में बंद मवेशियों की स्वास्थ्य चेकअप के निर्देश दिए।