ख़बर सुनें
कुलपहाड़ (महोबा)। अब किसान गन अन्ना मवेशियों से फसलों की रक्षा करेगी। तेज धमाका करने वाली यह गन 20 रुपये के कार्बाइड पाउडर में 40 बार आवाज करेगी। अधिकांश किसानों ने यह गन तैयार कर फसल की रखवाली करना भी शुरू कर दिया है। किसानों ने अन्ना मवेशियों से फसलों की रखवाली का अब एक नया तरीका निकाला है। जिसे किसान गन का नाम दिया है। इस गन में डेढ़ इंच से लेकर तीन इंच तक के पाइप के टुकड़े जुड़े हैं और पीछे पाइप में कार्बाइड पाउडर भरने को छेद है। जिसे चलाते समय बंद कर दिया जाता है। सबसे नीचे की ओर गैस लाइटर लगाया है, जो ट्रिगर का काम करता है। किसान भवानी शंकर ने बताया कि उसने यह किसान पाइप गन मात्र 250 रुपये में खरीदी है। 20 रुपये के एक पैकेट कार्बाइड पाउडर से 40 बार धमाके होते हैं। इस गन के उपयोग से किसान रात में अपने खेतों से आवारा पशुओं से फसल को बचा सकते हैं। यह गन किसानों में बेहद फायदेमंद साबित हो रही है।
कुलपहाड़ (महोबा)। अब किसान गन अन्ना मवेशियों से फसलों की रक्षा करेगी। तेज धमाका करने वाली यह गन 20 रुपये के कार्बाइड पाउडर में 40 बार आवाज करेगी। अधिकांश किसानों ने यह गन तैयार कर फसल की रखवाली करना भी शुरू कर दिया है। किसानों ने अन्ना मवेशियों से फसलों की रखवाली का अब एक नया तरीका निकाला है। जिसे किसान गन का नाम दिया है। इस गन में डेढ़ इंच से लेकर तीन इंच तक के पाइप के टुकड़े जुड़े हैं और पीछे पाइप में कार्बाइड पाउडर भरने को छेद है। जिसे चलाते समय बंद कर दिया जाता है। सबसे नीचे की ओर गैस लाइटर लगाया है, जो ट्रिगर का काम करता है। किसान भवानी शंकर ने बताया कि उसने यह किसान पाइप गन मात्र 250 रुपये में खरीदी है। 20 रुपये के एक पैकेट कार्बाइड पाउडर से 40 बार धमाके होते हैं। इस गन के उपयोग से किसान रात में अपने खेतों से आवारा पशुओं से फसल को बचा सकते हैं। यह गन किसानों में बेहद फायदेमंद साबित हो रही है।