You might also like
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बॉलीवुड के दिग्गज गायक केके यानी कृष्ण कुमार कुन्नथ का 31 मई को तबीयत खराब होने के बाद निधन हो गया था। इससे न सिर्फ फैंस के बीच बल्कि फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी। कई हस्तियों ने केके को श्रद्धांजलि अर्पित की। अब पंकज त्रिपाठी ने गायक केके के निधन पर शोक व्यक्त किया,अभिनेता ने उन्हें याद करते हुए बताया कि केके उनके पसंदीदा गायक थे और वह उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
शेरदिल द पीलिभीत सागा के गाने को केके ने दी थी अपनी आवाज
बता दें कि जल्दी ही पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘शेरदिल द पीलिभीत सागा’ रिलीज के लिए तैयार है और इस फिल्म के गाने ‘धूप पानी बहने दो’ को भी केके ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है। अब पंकज त्रिपाठी ने हालिया इंटरव्यू में, बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘शेरदिल द पीलीभीत सागा; की स्क्रीनिंग के दौरान उनसे मिलने का फैसला किया था।
पंकज त्रिपाठी ने के पसंदीदा सिंगर थे केके
पंकज त्रिपाठी ने उन्हें याद करते हुए कहा, “मैं गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान केके से मिलना चाहता था। जब रिकॉर्डिंग हुई तो मैं शहर से बाहर था। इसलिए, जब मैंने स्टूडियो में गुलजार साहब, निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी और शांतनु दा के साथ केके की तस्वीर देखी, तो मैंने तय किया था कि जिस दिन शेरदिल की ट्रायल स्क्रीनिंग होगी, मैं केके से मिलूंगा और उनसे बातचीत करूंगा”
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने आगे बात करते हुए कहा, “मैं केके का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, वह मेरे पसंदीदा गायकों में से एक हैं। उन्होंने जो गाना गाया है वह बहुत ही भावपूर्ण और अद्भुत ट्रैक है। हालांकि, उनसे मिलने की मेरी इच्छा अधूरी है।
बॉलीवुड के दिग्गज गायक केके यानी कृष्ण कुमार कुन्नथ का 31 मई को तबीयत खराब होने के बाद निधन हो गया था। इससे न सिर्फ फैंस के बीच बल्कि फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी। कई हस्तियों ने केके को श्रद्धांजलि अर्पित की। अब पंकज त्रिपाठी ने गायक केके के निधन पर शोक व्यक्त किया,अभिनेता ने उन्हें याद करते हुए बताया कि केके उनके पसंदीदा गायक थे और वह उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं।