You might also like
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने Q2 2022 की समीक्षा रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक साल 2022 की दूसरी तिमाही में बिक्री हुए प्रत्येक तीन फोन में एक 5G फोन रहा है यानी भारतीय मोबाइल बाजार में 5जी का मार्केट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह रिपोर्ट हैरान करने वाली है, क्योंकि इन 5जी फोन की बिक्री उस वक्त हुई है जब भारत में 5जी नहीं था और सच्चाई यह है कि अभी भी 5जी की लॉन्चिंग का इंतजार ही हो रहा है।
भारत में 5जी फोन की शिपमेंट में तिमाही दर तिमाही 7% का और साल-दर-साल 163% का इजाफा हो रहा है। 5जी फोन के सैमसंग 28 फीसदी मार्केट शेयर के साथ नंबर-1 पोजिशन पर है, वहीं 15 फीसदी मार्केट शेयर के साथ वीवो दूसरे नंबर पर है। इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप, साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) की एनालिस्ट मेनका कुमारी के अनुसार, ‘पिछली कुछ तिमाहियों में 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन्स की शिपमेंट तेजी से बढ़ रही है। जल्द ही भारत में 5जी की लॉन्चिंग के बाद इसमें और इजाफा देखने को मिलेगा।
किफायती फोन की लिस्ट में शाओमी, सैमसंग और रियलमी जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi के फोन की मांग सबसे ज्यादा 20% है। दूसरे नंबर पर Samsung 18% और तीसरे नंबर पर Realme 16% के साथ है। चौथे नंबर पर वीवो और पांचवे नंबर पर ओप्पो के फोन की मांग है। 7,000 रुपये से 24,999 रुपये की रेंज में पैसा वसूल 5जी फोन की मांग में 160% का साल-दर-साल इजाफा देखा जा रहा है।
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि Xiaomi का फोन मार्केट पर 20 फीसदी कब्जा है। भारतीय बाजार में शाओमी के Redmi 9A Sport, Redmi 10(2022) और Redmi 10A की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। वहीं realme C35, realme C11(2021), realme Narzo 50iऔर realme C31 भी सबसे ज्यादा बिक्री होने वाले फोन हैं। वीवो के vivo T1, vivo T1 Pro और vivo V23E की बिक्री अच्छी खासी हो रही है।
विस्तार
साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने Q2 2022 की समीक्षा रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक साल 2022 की दूसरी तिमाही में बिक्री हुए प्रत्येक तीन फोन में एक 5G फोन रहा है यानी भारतीय मोबाइल बाजार में 5जी का मार्केट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह रिपोर्ट हैरान करने वाली है, क्योंकि इन 5जी फोन की बिक्री उस वक्त हुई है जब भारत में 5जी नहीं था और सच्चाई यह है कि अभी भी 5जी की लॉन्चिंग का इंतजार ही हो रहा है।