रक्षाबंधन पर अगर बहनों के बीच सबसे स्पेशल दिखना है तो आसान से इन पांच स्टेप में मेकअप करना सीखें। राखी के त्योहार पर सजधज कर तैयार होना हर बहन को पसंद आता है। इस राखी पर आप क्या पहनने वाली हैं। ये तो पहले ही तय कर लिया होगा। लेकिन अगर आपको मेकअप करना नहीं आता। तो इन पांच स्टेप में मेकअप करना सीखें। जिससे बहनों के बीच बस हर कोई आपको ही निहारें। तो चलिए जानें कैसे करें पांच स्टेप में मेकअप।
मेकअप करने से पहले जरूरी है कि चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लिया जाए। चेहरे की त्वचा के हिसाब से क्लींजर का इस्तेमाल करें। उसके बाद फेस पर टोनर लगाएं। टोनर के लिए गुलाबजल एक बढिया विकल्प है। गुलाब जल की मदद से चेहरे को अच्छे से साफ कर लें।
चेहरे की त्वचा को अच्छी तरह से साफ करने के बाद बेस मेकअप करें। आप प्राइमर लगा सकती हैं। लेकिन अगर आपके पास प्राइमर नही है तो अच्छे क्वालिटी का मॉइश्चराइजर चेहरे पर लगाएं। इसके साथ ही फाउंडेशन को लगाएं। फाउंडेशन की फुल कवरेज देने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। अगर ब्रश नही है तो आप उंगलियों की मदद लें। उंगलियों से फाउंडेशन बेहद अच्छे तरीके से फैल जाता है। और स्किन भी एक समान दिखती है।
अगर आप मेकअप के मामले में नई हैं तो आई मेकअप में हल्के कलर के आईशैडो को लगाएं। पिंक कलर का आईशैडो हर ड्रेस के साथ फिट बैठता है। इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करने के बाद काजल और आईलाइनर लगाएं। मस्कारे के दो कोट से आंखों को खूबसूरत दिखने में मदद मिलेगी।
अपने चेहरे की स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक को चुनें। डार्क लिपस्टिक के साथ हल्का आई मेकअप करें। वहीं लाइट लिपस्टिक के साथ आई मेकअप को डार्क करें। साथ ही पिंक ब्लश को गालों पर जरूर लगाएं। वहीं नोज और चिन के एरिया पर हाईलाइटर के साथ फेस को हाईलाइट करें।