ख़बर सुनें
महोबा। छतरपुर रोड स्थित वन स्टाप सेंटर के मैनेजर पर जैतपुर ब्लॉक के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अल्पावास में रह रही बेटी को रहने और खाने के एवज में पांच हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।
पीड़ित ने शिकायत कर बताया कि उसकी पुत्री एक लड़के साथ कहीं चली गई थी। जिसको पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। पुत्री के नाबालिक होने के चलते बाल कल्याण समिति के आदेश पर उसे वन स्टाप सेंटर में अल्पावास दिया गया था। न्यायालय के आदेश पर पुत्री को सुपुर्द किया गया तो वन स्टाप सेंटर मैनेजर ने पांच हजार रुपये की मांग की। रुपये लेकर कोई भी बिल या रसीद नहीं दी। बाद में पता चला कि वन स्टाप सेंटर में सभी सुविधाएं मुफ्त हैं।
पीड़ित ने मांग की है कि सेंटर मैनेजर से उसका रुपये वापस दिलाए जाएं। वन स्टाप की सेंटर मैनेजर क्षमा का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं। शिकायत झूठी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले को लेकर शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कराई जा रही हैं।
महोबा। छतरपुर रोड स्थित वन स्टाप सेंटर के मैनेजर पर जैतपुर ब्लॉक के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अल्पावास में रह रही बेटी को रहने और खाने के एवज में पांच हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।
पीड़ित ने शिकायत कर बताया कि उसकी पुत्री एक लड़के साथ कहीं चली गई थी। जिसको पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। पुत्री के नाबालिक होने के चलते बाल कल्याण समिति के आदेश पर उसे वन स्टाप सेंटर में अल्पावास दिया गया था। न्यायालय के आदेश पर पुत्री को सुपुर्द किया गया तो वन स्टाप सेंटर मैनेजर ने पांच हजार रुपये की मांग की। रुपये लेकर कोई भी बिल या रसीद नहीं दी। बाद में पता चला कि वन स्टाप सेंटर में सभी सुविधाएं मुफ्त हैं।
पीड़ित ने मांग की है कि सेंटर मैनेजर से उसका रुपये वापस दिलाए जाएं। वन स्टाप की सेंटर मैनेजर क्षमा का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं। शिकायत झूठी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले को लेकर शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कराई जा रही हैं।