ख़बर सुनें
महोबा। महोबा-रतौली मार्ग की गुणवत्ता खराब होने पर समिति ने ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डहर्रा गांव में पेयजल पाइप लाइन जगह-जगह फटी होने होने पर जांच के निर्देश दिए गए हैं।
शनिवार को जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें क्रशर व्यापारी व समिति के सदस्य रामकिशोर सिंह ने पेयजल आपूर्ति ठप होने का मुद्दा उठाया। कहा कि डहर्रा गांव में टंकी से एक माह से आपूर्ति ग्रामीणों को नहीं मिल रही है। पाइपलाइन जगह-जगह फटी होने पर डीएम ने एडीएम के नेतृत्व में समिति बनाकर जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने बैठक में बताया कि महोबा-रतौली मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण के समय कार्य की गुणवत्ता बेहद खराब मिली। जिस पर समिति ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया।
इस मौके पर सदर विधायक राकेश गोस्वामी, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, राहुल अग्रवाल समेत खनिज न्यास के सदस्य मौजूद रहे।
महोबा। महोबा-रतौली मार्ग की गुणवत्ता खराब होने पर समिति ने ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डहर्रा गांव में पेयजल पाइप लाइन जगह-जगह फटी होने होने पर जांच के निर्देश दिए गए हैं।
शनिवार को जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें क्रशर व्यापारी व समिति के सदस्य रामकिशोर सिंह ने पेयजल आपूर्ति ठप होने का मुद्दा उठाया। कहा कि डहर्रा गांव में टंकी से एक माह से आपूर्ति ग्रामीणों को नहीं मिल रही है। पाइपलाइन जगह-जगह फटी होने पर डीएम ने एडीएम के नेतृत्व में समिति बनाकर जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने बैठक में बताया कि महोबा-रतौली मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण के समय कार्य की गुणवत्ता बेहद खराब मिली। जिस पर समिति ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया।
इस मौके पर सदर विधायक राकेश गोस्वामी, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, राहुल अग्रवाल समेत खनिज न्यास के सदस्य मौजूद रहे।