वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मास्को
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sat, 11 Jun 2022 08:12 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक, दक्षिणी यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले शहर खेरसॉन में अधिकारियों ने पहली बार स्थानीय निवासियों को रूसी पासपोर्ट सौंपे हैं। गौरतलब है कि यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुहांस्क क्षेत्र के कई लाख निवासियों को पहले ही रूसी पासपोर्ट मिल चुके हैं।
खेरसॉन के 23 निवासियों को मिला रूसी पासपोर्ट
रूसी समाचार एजेंसी के अनुसार, मई में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खेरसॉन के निवासियों के लिए रूसी पासपोर्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। इसके परिणामस्वरूप ही खेरसॉन के 23 निवासियों को रूसी पासपोर्ट प्राप्त हुआ है। इससे पहले बुधवार को खेरसॉन क्षेत्र के सैन्य-नागरिक प्रशासन के प्रमुख व्लादिमीर साल्डो ने कहा कि किसी भी यूक्रेनी क्षेत्र के निवासी अब खेरसॉन क्षेत्र में रूसी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे।
रूसी नागरिकता प्राप्त करने के इच्छुक सभी लोगों से कराई जाए कागजी कार्रवाई
व्लादिमीर साल्डो ने कहा कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो अन्य क्षेत्रों से आए हैं और अब खेरसॉन क्षेत्र के निवासी हैं। पासपोर्ट सेवा को उनके आवेदन स्वीकार करने के बारे में कुछ संदेह था। इससे पहले, एक बैठक में निर्णय लिया गया था रूसी नागरिकता प्राप्त करने के इच्छुक सभी लोगों से कागजी कार्रवाई स्वीकार की जाए। भले ही कोई व्यक्ति खेरसॉन क्षेत्र में पंजीकृत हो या नहीं। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक अन्य यूक्रेनी क्षेत्रों के निवासियों को रूसी पासपोर्ट के लिए आवेदन करने से इनकार कर दिया गया था। हालांकि अब इन प्रतिबंधों को हटा लिया गया है।
गौरतलब है कि खेरसॉन क्षेत्र दक्षिणी यूक्रेन में है। खेरसॉन की सीमा क्रीमिया गणराज्य की सीमा से सटी हुईं है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मार्च माह में इस क्षेत्र पर पूरी तरह से रूसी सैनिकों ने नियंत्रण कर लिया था। इसके अलावा अप्रैल के अंत में इस क्षेत्र में एक सैन्य-नागरिक प्रशासन का गठन किया गया था।