ख़बर सुनें
हमीरपुर। शहर के रमेड़ी मोहल्ले में चिकनपॉक्स के सात मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। स्वास्थ्य टीम ने मोहल्ले में घर-घर जाकर बीमारों की जांच की। लोगों को घर के अंदर व बाहर सफाई रखने के निर्देश दिए हैं।
रमेड़ी मोहल्ले में गंदगी व जलभराव के कारण पिछले कई दिनों से लोग बीमार थे। आसपास के अस्पतालों में इलाज करा रहे थे। लोगों के बीमार होने की सूचना मोहल्ले के लोगों ने दो दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग को दी। जिला मलेरिया अधिकारी डा. आरके यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही वह टीम के साथ रमेड़ी मोहल्ले में बीमार लोगों की तलाश कराई। मोहल्ले के जयप्रकाश के घर में जांच की गई। उसकी पत्नी सरिता ने बताया कि करीब 20 दिन पूर्व उसके 10 वर्षीय पुत्र शौर्य चिकनपॉक्स की चपेट में आया था। उसके ठीक होते ही घर के सभी लोग इस संक्रामक बीमारी की चपेट में आ गए।
डीएमओ ने बताया कि मोहल्ला निवासी रामशरण सिंह के घर में बच्चे से शुरू हुई बीमारी फैलकर संदीप सिंह, नेहा सिंह, जयप्रकाश सिंह, सरिता, आशीष सिंह, शिखा, शौर्य के चिकनपॉक्स के लक्षण पाए गए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुधार होने पर घर भेज दिया गया।
हमीरपुर। शहर के रमेड़ी मोहल्ले में चिकनपॉक्स के सात मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। स्वास्थ्य टीम ने मोहल्ले में घर-घर जाकर बीमारों की जांच की। लोगों को घर के अंदर व बाहर सफाई रखने के निर्देश दिए हैं।
रमेड़ी मोहल्ले में गंदगी व जलभराव के कारण पिछले कई दिनों से लोग बीमार थे। आसपास के अस्पतालों में इलाज करा रहे थे। लोगों के बीमार होने की सूचना मोहल्ले के लोगों ने दो दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग को दी। जिला मलेरिया अधिकारी डा. आरके यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही वह टीम के साथ रमेड़ी मोहल्ले में बीमार लोगों की तलाश कराई। मोहल्ले के जयप्रकाश के घर में जांच की गई। उसकी पत्नी सरिता ने बताया कि करीब 20 दिन पूर्व उसके 10 वर्षीय पुत्र शौर्य चिकनपॉक्स की चपेट में आया था। उसके ठीक होते ही घर के सभी लोग इस संक्रामक बीमारी की चपेट में आ गए।
डीएमओ ने बताया कि मोहल्ला निवासी रामशरण सिंह के घर में बच्चे से शुरू हुई बीमारी फैलकर संदीप सिंह, नेहा सिंह, जयप्रकाश सिंह, सरिता, आशीष सिंह, शिखा, शौर्य के चिकनपॉक्स के लक्षण पाए गए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुधार होने पर घर भेज दिया गया।