ख़बर सुनें
उरई/कालपी/जालौन/कोंच। जुमे की नमाज और नूपुर शर्मा के बयान के विरोध के मद्देनजर शुक्रवार को जिलेभर में पुलिस और प्रशासन सुबह से ही चौकन्ना रहा। जिले के अधिकारी सभी संभावित संवेदनशील स्थानों पर लगातार भ्रमण करते रहे। इस बीच पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने सभी समाज के संभ्रांत लोगों के साथ बातचीत करके अमन और शांति बनाए रखने की अपील की। उरई शहर, कोंच, कालपी और जालौन में कई स्थानों पर पुलिस सुबह से ही तैनात कर दी गई थी। उधर, विरोध में कई स्थानों पर दुकानें भी बंद रहीं।
उरई में जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। उरई में सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट समेत सभी अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहे। कालपी में विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। पुलिस और प्रशासन अधिकारियों ने मौके पर जायजा लिया। दोपहर में डीएम चांदनी सिंह, एसपी रवि कुमार कालपी पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने संभ्रांत लोगों से बात करके समाज में अमन-चैन बनाए रखने के लिए कहा।
कोंच में सुबह से ही भारत बंद जैसी अफवाहों को लेकर प्रशासन सतर्क था। प्रशासन की हर गतिविधि पर नजर रही। सभी मस्जिदों और अन्य इबादतगाहों के बाहर पुलिस बल की तैनात रहा। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, उरई से भेजे गए अतिरिक्त सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति आदि लगातार भ्रमण करते रहे। जालौन में भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी चौकन्ने थे। मस्जिद के आसपास और शहर में भी कई स्थानों पर पुलिस सुबह से ही तैनात थी। एसडीएम, सीओ के अलावा एएसपी असीम चौधरी भी नगर में स्थिति का जायजा लेते रहे। नमाज के बाद नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन भी लोगों ने सौंपा। माधौगढ़ में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज पढ़ी गई। जिले में कई स्थानों पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी गई।
———–
फोटो-14 नगर में मुस्लिम बस्ती में बंद दुकानें। संवाद
विरोध में बंद रही दुकानें
जालौन। कानपुर की घटना के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। जिले के कई कस्बों में मुस्लिम इलाकों में अधिकतर दुकानें बंद रही। जिससे वहां सन्नाटा पसरा रहा। (संवाद)
उरई/कालपी/जालौन/कोंच। जुमे की नमाज और नूपुर शर्मा के बयान के विरोध के मद्देनजर शुक्रवार को जिलेभर में पुलिस और प्रशासन सुबह से ही चौकन्ना रहा। जिले के अधिकारी सभी संभावित संवेदनशील स्थानों पर लगातार भ्रमण करते रहे। इस बीच पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने सभी समाज के संभ्रांत लोगों के साथ बातचीत करके अमन और शांति बनाए रखने की अपील की। उरई शहर, कोंच, कालपी और जालौन में कई स्थानों पर पुलिस सुबह से ही तैनात कर दी गई थी। उधर, विरोध में कई स्थानों पर दुकानें भी बंद रहीं।
उरई में जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। उरई में सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट समेत सभी अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहे। कालपी में विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। पुलिस और प्रशासन अधिकारियों ने मौके पर जायजा लिया। दोपहर में डीएम चांदनी सिंह, एसपी रवि कुमार कालपी पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने संभ्रांत लोगों से बात करके समाज में अमन-चैन बनाए रखने के लिए कहा।
कोंच में सुबह से ही भारत बंद जैसी अफवाहों को लेकर प्रशासन सतर्क था। प्रशासन की हर गतिविधि पर नजर रही। सभी मस्जिदों और अन्य इबादतगाहों के बाहर पुलिस बल की तैनात रहा। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, उरई से भेजे गए अतिरिक्त सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति आदि लगातार भ्रमण करते रहे। जालौन में भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी चौकन्ने थे। मस्जिद के आसपास और शहर में भी कई स्थानों पर पुलिस सुबह से ही तैनात थी। एसडीएम, सीओ के अलावा एएसपी असीम चौधरी भी नगर में स्थिति का जायजा लेते रहे। नमाज के बाद नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन भी लोगों ने सौंपा। माधौगढ़ में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज पढ़ी गई। जिले में कई स्थानों पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी गई।
———–
फोटो-14 नगर में मुस्लिम बस्ती में बंद दुकानें। संवाद
विरोध में बंद रही दुकानें
जालौन। कानपुर की घटना के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। जिले के कई कस्बों में मुस्लिम इलाकों में अधिकतर दुकानें बंद रही। जिससे वहां सन्नाटा पसरा रहा। (संवाद)