ख़बर सुनें
महोबा जिले के रामनगर में दूध के बकाया पैसे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद पथराव हो गया। ईंट से हमला किए जाने पर मां-बेटा समेत सात लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मां-बेटे की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने झांसी रेफर कर दिया। मरीजों को एक साथ न ले जाने को लेकर आधा घंटे तक एंबुलेंस खड़ी रही। जिससे मरीज एंबुलेंस में दर्द से कराहते रहे।
रामनगर निवासी जयप्रकाश पड़ोसी नारायण यादव के यहां दूध लेने हैं। शनिवार को शाम दूध के पैसे मांगने पर विवाद हो गया। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए नारायण यादव ने जयप्रकाश को एक थप्पड़ जड़ दिया। जिस पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर पत्थरों व लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
मारपीट में एक पक्ष से जयप्रकाश, उसकी मां रामदेवी, भाई मदन, गयाप्रसाद व बहन रामरती घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष से नारायण व मुलायम को चोटें आईं। दोनों पक्षों ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जयप्रकाश व उसकी मां रामदेवी के सिर पर गंभीर चोटें होने के चलते झांसी रेफर किया गया। 108 एंबुलेंस चालक ने दो मरीजों को एक साथ न ले जाने की बात कही। तब दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। इस दौरान आधा घंटे रेफर के बाद मरीज अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस में ही तड़पते रहे। जिससे परिजनों में नाराजगी दिखी।