टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 13 Jun 2022 09:53 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
टेक्नो के नए फोन Tecno Pova 3 की लॉन्चिंग भारत में जल्द ही होने वाली है, हालांकि कंपनी ने लॉन्चिंग तारीख के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। इसी बीच Tecno Pova 3 को अमेजन इंडिया पर लिस्ट कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि Tecno Pova 3 को मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा टेक्नो के इस फोन में 11 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। Tecno Pova 3 में तीन रियर कैमरे हो सकते हैं और 7000mAh की बैटरी मिलेगी।
Tecno Pova 3 के लिए अमेजन पर एक लैंडिंग पेज भी लाइव हो गया है, हालांकि पेज पर लॉन्चिंग तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लिस्टिंग के मुताबिक Tecno Pova 3 में 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
फोन में 5 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलेगी जिसके बाद कुल रैम 11 जीबी तक हो जाएगी। फोन में Z एक्सिस लिनियर मोटर मिलेगा जो कि बेस्ट गेमिंग एक्सपेरियंस के लिए होगा। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिलेगा।
जहां तक कैमरे का सवाल है तो Tecno Pova 3 के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 7000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। बैटरी को लेकर 53 दिनों के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। आपको याद दिला दें कि Tecno ने पिछले महीने ही Tecno Pova 3 को फिलीपींस में लॉन्च किया है। फोन को इको ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर कलर में पेश किया गया है।