संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार।
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Mon, 13 Jun 2022 09:51 PM IST
इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने और हरिद्वार में हुई धर्म संसद में अमर्यादित भाषण के बाद चर्चाओं में आए शिया वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को डी कंपनी ने सिर काटने की धमकी दी है। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी का दावा है कि व्हाट्सएप कॉल करने वाले ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मारने की धमकी दी है।
प्रेस को जारी बयान में जितेंद्र नारायण ने बताया कि 10 जून को इब्राहिम कासकर के भाई ने व्हाट्सएप कॉल कर उनकी गर्दन काटने की धमकी दी। 11 जून को दोबारा दुबई के नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आप को दाऊद इब्राहिम का गुर्गा और इब्राहिम कासकर का भाई बताया। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले ने दो दिन के अंदर उनका सिर काटने की धमकी देते हुए जान की सलामती के लिए 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।
जितेंद्र त्यागी का आरोप है कि फोन करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाम के विरुद्ध भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की धमकी दी। कॉल करने वाले ने कहा कि इब्राहिम कासकर तिहाड़ जेल में बंद है। उसे खाने के सामान में मोबाइल जेल के अंदर भेजा जाता है। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने बताया कि उन्होंने गृहसचिव भारत सरकार और गृह सचिव उत्तर प्रदेश को मेल भेजकर धमकी मिलने की सूचना दी है। व्हाट्सएप कॉल को उन्होंने दूसरे फोन से रिकॉर्ड किया है। उन्होंने धमकी देने वाले की रिकॉर्डिंग की भी जांच कराने और खुद के लिए सुरक्षा देने की मांग की है।
गंगा दशहरा पर डाली थी भगवा कपड़े पहनकर फोटो
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने के बाद भगवा कपड़े पहनकर और माथे पर तिलक लगाकर अपने फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए थे। इसके बाद से उन्हें धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है। कॉल करने वाले ने उनको धमकाने वाले लिहाज में कहा कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या इब्राहिम कासकर की मदद से की गई है। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी का दावा है कि डी कंपनी ग्रुप देश में कोई बड़ी आतंकी घटना करना चाहता है।
विस्तार
इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने और हरिद्वार में हुई धर्म संसद में अमर्यादित भाषण के बाद चर्चाओं में आए शिया वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को डी कंपनी ने सिर काटने की धमकी दी है। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी का दावा है कि व्हाट्सएप कॉल करने वाले ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मारने की धमकी दी है।
प्रेस को जारी बयान में जितेंद्र नारायण ने बताया कि 10 जून को इब्राहिम कासकर के भाई ने व्हाट्सएप कॉल कर उनकी गर्दन काटने की धमकी दी। 11 जून को दोबारा दुबई के नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आप को दाऊद इब्राहिम का गुर्गा और इब्राहिम कासकर का भाई बताया। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले ने दो दिन के अंदर उनका सिर काटने की धमकी देते हुए जान की सलामती के लिए 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।
Source link