ख़बर सुनें
उरई। यात्रीगण ध्यान दें। यात्रा करने से पहले ट्रेनों के टाइमटेबल की जानकारी कर लें। कानपुर के जूही यार्ड में होने वाले काम के चलते ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है। यह फेरबदल 11 से 14 अप्रैल तक रहेगा। जूही यार्ड में नानइंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के चलते झांसी कानपुर रेलमार्ग से गुजरने वाली नौ यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई है। झांसी कानपुर मेमू को तो निरस्त कर दिया गया था।
जूही यार्ड में सिग्नल प्रणाली को तकनीकी रुप से इलेक्ट्रानिक किया जा रहा है। जिसकी वजह से ट्रेन संचालन पर भी असर पड़ रहा है। झांसी कानपुर के बीच चलने वाली मेमू (01813-14) को अप व डाउन में 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह ग्वालियर से बरौनी व बरौनी से ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल (11123-24) को 13 व 14 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। यही नहीं 12 अप्रैल को बरौनी से ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल को जूही यार्ड में निर्धारित समय से तीन घंटे तक रोका जाएगा। इसी तरह कामाख्या से इंदौर जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस (19306) को 11 अप्रैल को दो घंटे देरी से संचालित किया जाएगा। गोरखपुर से पनवेल और पनवेल से गोरखपुर जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस (15065) को 11 अप्रैल को एक घंटे तक गोविंदपुरी स्टेशन के यार्ड में रोककर चलाया जाएगा। पनवेल से गोरखपुर जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस (15066) को ढाई घंटे देरी से संचालित किया जाएगा। वहीं 12 अप्रैल को मुंबई से प्रतागपढ़ जाने वाली उद्योगनगरी एक्सप्रेस (12173) को ढाई घंटे देरी से संचालित किया जाएगा। जबकि गोरखपुर से सिकंदराबाद जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस (12589) को 13 अप्रैल को ढाई घंटे देरी से संचालित की जाएगी। स्टेशन अधीक्षक एसके खरे का कहना है कि जूही में हो रहे काम के कारण ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ है। काम पूरा होने के बाद फिर से निर्बाध यात्रा शुरू हो जाएगी।
उरई। यात्रीगण ध्यान दें। यात्रा करने से पहले ट्रेनों के टाइमटेबल की जानकारी कर लें। कानपुर के जूही यार्ड में होने वाले काम के चलते ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है। यह फेरबदल 11 से 14 अप्रैल तक रहेगा। जूही यार्ड में नानइंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के चलते झांसी कानपुर रेलमार्ग से गुजरने वाली नौ यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई है। झांसी कानपुर मेमू को तो निरस्त कर दिया गया था।
जूही यार्ड में सिग्नल प्रणाली को तकनीकी रुप से इलेक्ट्रानिक किया जा रहा है। जिसकी वजह से ट्रेन संचालन पर भी असर पड़ रहा है। झांसी कानपुर के बीच चलने वाली मेमू (01813-14) को अप व डाउन में 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह ग्वालियर से बरौनी व बरौनी से ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल (11123-24) को 13 व 14 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। यही नहीं 12 अप्रैल को बरौनी से ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल को जूही यार्ड में निर्धारित समय से तीन घंटे तक रोका जाएगा। इसी तरह कामाख्या से इंदौर जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस (19306) को 11 अप्रैल को दो घंटे देरी से संचालित किया जाएगा। गोरखपुर से पनवेल और पनवेल से गोरखपुर जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस (15065) को 11 अप्रैल को एक घंटे तक गोविंदपुरी स्टेशन के यार्ड में रोककर चलाया जाएगा। पनवेल से गोरखपुर जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस (15066) को ढाई घंटे देरी से संचालित किया जाएगा। वहीं 12 अप्रैल को मुंबई से प्रतागपढ़ जाने वाली उद्योगनगरी एक्सप्रेस (12173) को ढाई घंटे देरी से संचालित किया जाएगा। जबकि गोरखपुर से सिकंदराबाद जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस (12589) को 13 अप्रैल को ढाई घंटे देरी से संचालित की जाएगी। स्टेशन अधीक्षक एसके खरे का कहना है कि जूही में हो रहे काम के कारण ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ है। काम पूरा होने के बाद फिर से निर्बाध यात्रा शुरू हो जाएगी।