ख़बर सुनें
उरई। एक माह पहले कोंच कस्बे में बाइक पर टंगे तीन लाख रुपयों से भरे झोले को पार करने वाले अंतरजनपदीय चोरों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। टीम ने चोरों के पास से रुपये, बाइक व तमंचा बरामद किया। घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक0 रवि कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में किया।
एसपी ने बताया कि 11 जुलाई को राजेंद्र सिंह निरंजन निवासी जुझारपुरा थाना कोंच ने तहरीर दी थी। बताया कि वह बैंक से तीन लाख रुपये निकाल कर बाजार में खरीदारी करने लगा। इसी दौरान टप्पेबाजों ने उनकी बाइक पर टंगे रुपयों से भरे झोले को पार कर दिया था। तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए एसपी ने पुलिस टीमों को लगाया था। शुक्रवार की सुबह टीम को चेकिंग के दौरान गुरावती रोड से दो चोर सुरेश दोहरे व दीपू दोहरे दोनों निवासी गहेसर थाना दिबियापुर औरैया को गिरफ्तार किया। तलाशी में पुलिस को लूटे गए 50 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक, 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पकड़ी गई बाइक दीपू की है।
पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि कोंच में 11 जुलाई को टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था। बताया कि चोरी करने से पहले वह लोग बैंक से रुपये निकालने वाले लोगों की रेकी करते है और मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर भाग जाते है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों पर औरैया जनपद में कई आपराधिक मामले दर्ज है।
———-
तीन चोर फरार
फरार अभियुक्तों में बड़े उर्फ रोशनलाल, विपिन निवासी सरायगढे़वा थाना रूरा जनपद कानपुर देहात, संदीप दोहरे निवासी नयागांव जनपद भिंड मध्यप्रदेश है।
उरई। एक माह पहले कोंच कस्बे में बाइक पर टंगे तीन लाख रुपयों से भरे झोले को पार करने वाले अंतरजनपदीय चोरों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। टीम ने चोरों के पास से रुपये, बाइक व तमंचा बरामद किया। घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक0 रवि कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में किया।
एसपी ने बताया कि 11 जुलाई को राजेंद्र सिंह निरंजन निवासी जुझारपुरा थाना कोंच ने तहरीर दी थी। बताया कि वह बैंक से तीन लाख रुपये निकाल कर बाजार में खरीदारी करने लगा। इसी दौरान टप्पेबाजों ने उनकी बाइक पर टंगे रुपयों से भरे झोले को पार कर दिया था। तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए एसपी ने पुलिस टीमों को लगाया था। शुक्रवार की सुबह टीम को चेकिंग के दौरान गुरावती रोड से दो चोर सुरेश दोहरे व दीपू दोहरे दोनों निवासी गहेसर थाना दिबियापुर औरैया को गिरफ्तार किया। तलाशी में पुलिस को लूटे गए 50 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक, 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पकड़ी गई बाइक दीपू की है।
पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि कोंच में 11 जुलाई को टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था। बताया कि चोरी करने से पहले वह लोग बैंक से रुपये निकालने वाले लोगों की रेकी करते है और मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर भाग जाते है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों पर औरैया जनपद में कई आपराधिक मामले दर्ज है।
———-
तीन चोर फरार
फरार अभियुक्तों में बड़े उर्फ रोशनलाल, विपिन निवासी सरायगढे़वा थाना रूरा जनपद कानपुर देहात, संदीप दोहरे निवासी नयागांव जनपद भिंड मध्यप्रदेश है।