अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 18 Jun 2022 11:10 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल बंदियों का परिणाम 70.83 फीसदी रहा। प्रदेश में एक महिला समेत कुल 96 कैदी परीक्षा में शामिल हुए थेे। इनमें से 68 बंदी उत्तीर्ण रहे। हालांकि, परीक्षा में शामिल एक मात्र महिला बंदी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सकी। सबसे अधिक गाजियाबाद में 25 बंदी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से सभी उत्तीर्ण रहे। बरेली के 15 में से 13, लखनऊ के 13 में से सात, फिरोजाबाद के 11 में से 10 बंदी परीक्षा में उत्तीर्ण रहे।
वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में बंदियों का रिजल्ट 92.23 फीसदी रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में 103 बंदी शामिल हुए थे। इनमें से 95 उत्तीर्ण रहे। परीक्षा में तीन महिला बंदी भी शामिल हुईं थीं और सभी सफल रहीं। गाजियाबाद में सबसे अधिक 33 बंदी शामिल हुए थे, जिनमें से 31 सफल रहे। फिरोजाबाद में 28 बंदी परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी सफल रहे। बरेली में भी 10 बंदी परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी सफल रहे।