अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 18 Jun 2022 05:04 PM IST
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)ने यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम शनिवार शाम चार बजे जारी कर दिया। आगरा जिले में 92.00 फीसदी अंक पाकर विक्रम सिंह ने जिला टॉप किया है। विक्रम आशा राम राम निवास इंटर कॉलेज बाह के छात्र हैं। दूसरे स्थान पर मॉर्निंग रेज इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका बघेल हैं। इन्होंने इंटर मीडिएट में 88.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। श्री नवल सिंह इंटर कालेज, सोनरा सैयां की छात्रा सोनम शर्मा ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इनके 88.20 फीसदी अंक आए हैं।
जिले में इंटर के टॉपर
- विक्रम सिंह- 92.00 प्रतिशत, आशा राम इंटर कॉलेज, बाह आगरा
- अंशिका बघेल- 88.80 प्रतिशत, मॉर्निंग रेज इंटर कॉलेज, आगरा
- सोनम शर्मा- 88.20 प्रतिशत, श्री नवल सिंह इंटर कॉलेज, आगरा
- पल्लवी सोनी- 87.60 प्रतिशत, राजकमल कन्या इंटर कॉलेज, आगरा
- तुलसी तोमर- 87.40 प्रतिशत, बीडीके इंटर कॉलेज, आगरा
- धीरज शर्मा- 87.20 प्रतिशत, गणपति विद्या मंदिर, आगरा
- आशीष कुमार- 86.40 प्रतिशत, श्रीमती ईश्वरदेवी इंटर कॉलेज, आगरा
- राधिका शर्मा- 86.00 प्रतिशत, ज्ञान इंटर कॉलेज, आगरा
- वंदना- 86.00 प्रतिशत, बीआरआई इंटर कॉलेज
- निशु राना- 85.80 प्रतिशत, मॉर्निंग रेज इंटर कॉलेज, आगरा
यूपी बोर्ड के नतीजे देखें अमर उजाला डॉट कॉम पर
मोबाइल पर सीधे यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पाने के लिए यहां High School Result पर क्लिक करें।
मोबाइल पर सीधे यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पाने के लिए यहां Intermediate Result पर क्लिक करें।
परिणाम जो भी हो उसे स्वीकार करें
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं। परिणाम जो भी रहे, उसे स्वीकार करें। परिणाम से अधिक प्रयास महत्वपूर्ण होता है। जीवन में और बेहतर परिणाम लाने का अवसर हमेशा ही उपलब्ध रहता है।
आशा के अनुरूप परिणाम न हो तो मन में न लाएं निराशा
मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के मनोवैज्ञानिक डॉ. जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आशा के अनुरूप परीक्षा का परिणाम न हो तो परीक्षार्थियों को अपने मन में निराश का भाव नहीं लाना चाहिए। अंक ही हमारी योग्यता को प्रमाणित नहीं करते। अपनी योग्यता पर भरोसा होना चाहिए। किसी तरह की मानसिक परेशानी होने पर मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र पर आकर परामर्श ले सकते हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)ने यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम शनिवार शाम चार बजे जारी कर दिया। आगरा जिले में 92.00 फीसदी अंक पाकर विक्रम सिंह ने जिला टॉप किया है। विक्रम आशा राम राम निवास इंटर कॉलेज बाह के छात्र हैं। दूसरे स्थान पर मॉर्निंग रेज इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका बघेल हैं। इन्होंने इंटर मीडिएट में 88.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। श्री नवल सिंह इंटर कालेज, सोनरा सैयां की छात्रा सोनम शर्मा ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इनके 88.20 फीसदी अंक आए हैं।
जिले में इंटर के टॉपर
- विक्रम सिंह- 92.00 प्रतिशत, आशा राम इंटर कॉलेज, बाह आगरा
- अंशिका बघेल- 88.80 प्रतिशत, मॉर्निंग रेज इंटर कॉलेज, आगरा
- सोनम शर्मा- 88.20 प्रतिशत, श्री नवल सिंह इंटर कॉलेज, आगरा
- पल्लवी सोनी- 87.60 प्रतिशत, राजकमल कन्या इंटर कॉलेज, आगरा
- तुलसी तोमर- 87.40 प्रतिशत, बीडीके इंटर कॉलेज, आगरा
- धीरज शर्मा- 87.20 प्रतिशत, गणपति विद्या मंदिर, आगरा
- आशीष कुमार- 86.40 प्रतिशत, श्रीमती ईश्वरदेवी इंटर कॉलेज, आगरा
- राधिका शर्मा- 86.00 प्रतिशत, ज्ञान इंटर कॉलेज, आगरा
- वंदना- 86.00 प्रतिशत, बीआरआई इंटर कॉलेज
- निशु राना- 85.80 प्रतिशत, मॉर्निंग रेज इंटर कॉलेज, आगरा
यूपी बोर्ड के नतीजे देखें अमर उजाला डॉट कॉम पर
मोबाइल पर सीधे यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पाने के लिए यहां High School Result पर क्लिक करें।
मोबाइल पर सीधे यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पाने के लिए यहां Intermediate Result पर क्लिक करें।
Source link