ख़बर सुनें
बांदा। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा-2022 (यूपी कैटेट) 16 व 17 जून को होगी। प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालय बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज (अयोध्या) व सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के स्नातक व परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा कराई जा रही है।
बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसके सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा प्रदेश के आठ शहरों बांदा, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, बरेली, वाराणसी व आगरा में होगी। कुल 20,951 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बांदा में पंडित जेएन डिग्री कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। 16 जून को स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और 17 जून को परास्नातक व पीएचडी विषयों व एमबीए की प्रवेश परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।
अभ्यर्थी ये लाएं अपने साथ
कुलसचिव डॉ. एसके सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा तिथि में प्रवेश पत्र के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, एक पहचान पत्र (आधारकार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) आदि अवश्य लेकर आएं। अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9559841567 दिया गया है। इसके अलावा यूपी कैटेट के वेबसाइट यूपी कैटेट एक्जाम डॉट ऑर्ग पर संपर्क किया जा सकता है।
बांदा। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा-2022 (यूपी कैटेट) 16 व 17 जून को होगी। प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालय बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज (अयोध्या) व सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के स्नातक व परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा कराई जा रही है।
बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसके सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा प्रदेश के आठ शहरों बांदा, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, बरेली, वाराणसी व आगरा में होगी। कुल 20,951 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बांदा में पंडित जेएन डिग्री कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। 16 जून को स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और 17 जून को परास्नातक व पीएचडी विषयों व एमबीए की प्रवेश परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।
अभ्यर्थी ये लाएं अपने साथ
कुलसचिव डॉ. एसके सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा तिथि में प्रवेश पत्र के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, एक पहचान पत्र (आधारकार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) आदि अवश्य लेकर आएं। अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9559841567 दिया गया है। इसके अलावा यूपी कैटेट के वेबसाइट यूपी कैटेट एक्जाम डॉट ऑर्ग पर संपर्क किया जा सकता है।