ख़बर सुनें
विस्तार
पुणे से गिरफ्तार आतंकी जुनैद से पूछताछ के आधार पर महाराष्ट्र एटीएस उत्तर प्रदेश के देवबंद से जेल में बंद लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी इनामुलहक को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है। इनामुलहक झारखंड के जनपद गिरडीह के रहने वाला है। जो पहचान बदलकर देवबंद में रह रहा था। पूछताछ में उसने कई बड़े खुलासे किए थे। इनामुलहक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल था और उसके तार लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। एटीएस ने उसके खिलाफ थाना देवबंद में रिपोर्ट दर्ज कराकर उसे जेल भेज दिया था। उसके दो साथियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी।
इनामुलहक को यूपी एटीएस ने गत 14 मार्च को देवबंद की नजमी बिल्डिंग से गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ में जानकारी मिली थी कि वह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त है और लश्कर के आतंकियों से जुड़ा हुआ था। यह भी पता चला था कि वह इन आतंकियों से हथियार व ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहता था।
यह भी पढ़ें: Meerut: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गरीब कल्याण जनसभा को किया संबोधित, अमर उजाला कार्यालय में डॉक्टरों से संवाद
एटीएस ने बताया कि इनामुलहक गांव पटना थाना गवा जनपद गिरडीह झारखंड का निवासी है और विभिन्न धार्मिक स्थानों पर विस्फोट की घटना को अंजाम देने की कोशिश में था। वह सोशल मीडिया और एक व्यक्ति के माध्यम से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के संपर्क में था और उनसे हथियार व ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहता था। पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के लोगों से जिहाद के संबंध में जुड़ा था।
उससे एक आधार, दो पैन कार्ड, एटीएम, चार सिम, एक मोबाइल फोन और मैमोरी कार्ड बरामद हुआ था। उसके साथी मोहम्मद फुरकान व नबील खान निवासी मुजफ्फरनगर के खिलाफ आईपीसी की धारा (108) के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी।
अब महाराष्ट्र एटीएस ने जुनैद नामक आतंकी को पुणे से गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ में पता चला है कि इनामुलहक भी उसका साथी है। एटीएस प्रभारी सुधीर उज्ज्वल ने बताया महाराष्ट्र एटीएस बी वारंट दाखिल कर इनामुलहक को अपने साथ लेकर गई है। वहीं, देवबंद उपकारागार के जेलर महन पाल ने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस इनामुल को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है।