यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार शीर्ष तीन में दो बेटियों ने जगह बनाई है। कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं, मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा 97.50 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। कन्नौज के अनिकेत शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल का रिजल्ट 88.18 फीसदी फीसदी रहा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की निदेशक डॉ. सरिता तिवारी के अनुसार इस बार बेटियों का परिणाम छात्रों के मुकाबले 6.44 फीसदी अधिक रहा। 24 मार्च से 12 अप्रैल तक प्रदेश के 8373 केंद्रों में हुई हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 2781645 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2520634 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए 2222745 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। परीक्षा में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 फीसदी रहा।
67 दिन में परिणाम जारी
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 67 दिनों में जारी कर दिया। 12 अप्रैल को परीक्षा समाप्त होने के बाद 23 अप्रैल से मूल्यांकन कार्य शुरू करा दिया गया और सात मई को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 148 केंद्रों में कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया।
परिणाम में गौतमबुद्ध नगर अव्वल
हाईस्कूल परीक्षाफल में जनपदवार रिजल्ट की बात करें तो गौतमबुद्ध नगर प्रदेश के 75 जिलों में सर्वाधिक 95.58 फीसदी परिणाम के साथ अव्वल रहा। दूसरे स्थान पर इटावा (93.71 फीसदी) और तीसरे स्थान पर अमेठी (93.51 फीसदी) रहा। परिणाम देने में झांसी सबसे फिसड्डी जिला साबित हुआ। 79.76 फीसदी रिजल्ट के साथ झांसी 75वें स्थान पर रहा।
वर्ष 2020 के मुकाबले बेहतर रहा परिणाम
पिछले साल 2021 में कोविड के कारण यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा आयोजित नहीं की सकती थी और सभी परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा प्रमोट कर दिया गया था। वहीं, वर्ष 2020 में हुई परीक्षा से तुलना करें तो इस बार हाईस्कूल का परिणाम बेहतर रहा। परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.87, बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.37 और बालिकाओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.40 की वृद्धि हुई। वहीं, संस्थागत बालक परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण प्रशित 5.32, संस्थागत बालिका परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 4.39, व्यक्तिगत बालक परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 6.40 और व्यक्तिगत बालिका परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रति 3.79 बढ़ा है।
विस्तार
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार शीर्ष तीन में दो बेटियों ने जगह बनाई है। कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं, मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा 97.50 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। कन्नौज के अनिकेत शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल का रिजल्ट 88.18 फीसदी फीसदी रहा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की निदेशक डॉ. सरिता तिवारी के अनुसार इस बार बेटियों का परिणाम छात्रों के मुकाबले 6.44 फीसदी अधिक रहा। 24 मार्च से 12 अप्रैल तक प्रदेश के 8373 केंद्रों में हुई हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 2781645 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2520634 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए 2222745 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। परीक्षा में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 फीसदी रहा।
Source link