अभिनेत्री जान्हवी कपूर के साथ उर्मिला मातोंडकर का खास कनेक्शन है। इसका श्रेय उर्मिला दिवंगत अभिनेत्री और जान्हवी की मां श्रीदेवी को देती हैं। यह बात उर्मिला डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ के मंच पर कहती नजर आईं। बता दें कि इस रियलिटी शो में जान्हवी कपूर बतौर गेस्ट नजर आने वाली हैं। इस शो में उर्मिला जज की कुर्सी संभाल रही हैं। आगामी शो में उर्मिला कुछ पुरानी यादें साझा करती नजर आएंगी।
बता दें कि उर्मिला मातोंडकर और श्रीदेवी ने फिल्म ‘जुदाई’ में साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं। उर्मिला मातोंडकर ने बताया कि सेट पर आने से पहले जब वे जान्हवी कपूर से मिलीं तो उन्हें ‘जुदाई’ के सेट पर श्रीदेवी के साथ बिताए पल याद हो आए। उन्होंने जान्हवी से वह पल साझा किए।
दरअसल, ‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ की एक प्रतिभागी सादिका खान ने एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया। उनकी परफॉर्मेंस देख उर्मिला को जुदाई की को-स्टार श्रीदेवी की याद आ गई। उर्मिला ने कहा, ‘सादिका आपसे मैं एक बात कहना चाहती हूं कि आपने प्रेग्नेंसी की जर्नी को बहुत खूबसूरती के साथ दिखाया है, लेकिन इस एक्ट में असली हीरो आपकी बेटी मायरा हैं। मुझे लगता है कि उसके होने की वजह से यह एक्ट कंप्लीट हो पाया। दरअसल ये वही बात है, जो मैं अभी जान्हवी से कर रही थी, जब मैं उससे सेट के बाहर मिली थी।’
उर्मिला मातोंडकर ने आगे कहा. ‘फिल्म ‘जुदाई’ के एक गाने की शूटिंग चल रही थी और उस समय श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं। दरअसल, तब जान्हवी का जन्म होने वाला था। श्रीदेवी जी की तरह आपने भी अपनी बेटी के साथ डांस किया है। मैं दुआ करती हूं कि आपकी जिंदगी ढेर सारी खुशियों से भरी रही।’ बता दें कि फिल्म ‘जुदाई’ वर्ष 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी, उर्मिला मातोंडकर, कादर खान, फरीदा जलाल, जॉनी लीवर, परेश रावल और सईद जाफरी थे। फिल्म में उर्मिला के किरदार का नाम जान्हवी था, जिससे प्रेरित होकर श्रीदेवी और बोनी कपूर ने अपनी बेटी का नाम रखा।