ख़बर सुनें
खरेला (महोबा)। थाना क्षेत्र के शिवहार गांव में पिता ने बेटे को शराब पीने से रोका तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक का शव खेत पर लगे नीम के पेड़ से फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शिवहार गांव निवासी विजय कुमार का पुत्र रीशेंद्र उर्फ रीशू (24) का शराब पीने को लेकर अक्सर घर में विवाद होता था। शनिवार की दोपहर रीशेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा। जिस पर पिता ने उसे डांट दिया और शराब न पीने की हिदायत दी। जिससे नाराज होकर वह घर से निकल गया। परिजन देर रात तक उसकी तलाश करते है। बाद में युवक का शव रस्सी के फंदे पर लटकता मिला। पिता ने बताया कि बेटे को शराब पीने से मना किया था। उसे नहीं पता था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
थानाध्यक्ष खरेला राजेश कुमार का कहना है कि मामला आत्महत्या का है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच कराई जा रही है।
खरेला (महोबा)। थाना क्षेत्र के शिवहार गांव में पिता ने बेटे को शराब पीने से रोका तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक का शव खेत पर लगे नीम के पेड़ से फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शिवहार गांव निवासी विजय कुमार का पुत्र रीशेंद्र उर्फ रीशू (24) का शराब पीने को लेकर अक्सर घर में विवाद होता था। शनिवार की दोपहर रीशेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा। जिस पर पिता ने उसे डांट दिया और शराब न पीने की हिदायत दी। जिससे नाराज होकर वह घर से निकल गया। परिजन देर रात तक उसकी तलाश करते है। बाद में युवक का शव रस्सी के फंदे पर लटकता मिला। पिता ने बताया कि बेटे को शराब पीने से मना किया था। उसे नहीं पता था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
थानाध्यक्ष खरेला राजेश कुमार का कहना है कि मामला आत्महत्या का है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच कराई जा रही है।