ख़बर सुनें
महोबा। हमीरपुर चुंगी के पास बोरिंग के बाद पाइप निकालते समय बिजली के तार में छू गया। बोरिंग मशीन में उतरे करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई, तीन श्रमिक झुलस गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर के हमीरपुर चुंगी के पास कमतू श्रीवास के घर पर बोरिंग कराई जा रही थी। बोरिंग मशीन घर के बाहर खड़ी थी। बोर से पानी निकलने के बाद श्रमिक निकले पाइप मशीन में रख रहे थे। इसी दौरान ऊपर से निकली बिजली लाइन का तार में पाइप छू गया। जिससे चार श्रमिक झुलस गए। गंभीर हालत में सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्यारेराजा (24) निवासी रजौला थाना छानबीला जिला सागर को मृत घोषित कर दिया जबकि बृजेश, रवि व बीरेंद्र का इलाज चल रहा है।
मृतक के भाई रावराजा ने बताया कि बोरिंग समाप्त होने के बाद पाइपों को निकाला जा रहा था। तभी बिजली लाइन में पाइप छूने से करंट की चपेट में आकर उसके भाई की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि करंट से श्रमिक की मौत होने की सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है।
महोबा। हमीरपुर चुंगी के पास बोरिंग के बाद पाइप निकालते समय बिजली के तार में छू गया। बोरिंग मशीन में उतरे करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई, तीन श्रमिक झुलस गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर के हमीरपुर चुंगी के पास कमतू श्रीवास के घर पर बोरिंग कराई जा रही थी। बोरिंग मशीन घर के बाहर खड़ी थी। बोर से पानी निकलने के बाद श्रमिक निकले पाइप मशीन में रख रहे थे। इसी दौरान ऊपर से निकली बिजली लाइन का तार में पाइप छू गया। जिससे चार श्रमिक झुलस गए। गंभीर हालत में सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्यारेराजा (24) निवासी रजौला थाना छानबीला जिला सागर को मृत घोषित कर दिया जबकि बृजेश, रवि व बीरेंद्र का इलाज चल रहा है।
मृतक के भाई रावराजा ने बताया कि बोरिंग समाप्त होने के बाद पाइपों को निकाला जा रहा था। तभी बिजली लाइन में पाइप छूने से करंट की चपेट में आकर उसके भाई की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि करंट से श्रमिक की मौत होने की सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है।